Posts

Showing posts from October, 2025

एगास : देवभूमि का दिव्य जागरण और सनातन लोक संस्कृति का उत्सव

Image
  लेखिका – आयशा आर्यन राणा , सह - संस्थापक , VRIGHT PATH उत्तराखंड , जिसे श्रद्धा और आस्था से देवभूमि कहा जाता है , केवल हिमालयी प्रदेश नहीं बल्कि एक जीवित तीर्थ है — जहाँ देवता सृष्टि के आरंभ से ही मनुष्यों के साथ निवास करते आए हैं ।  English यह वह भूमि है जहाँ हर पत्थर , हर जलधारा , और हर घाटी में ईश्वरीय ऊर्जा प्रवाहित होती है। यहीं से गंगा , यमुना , और सरस्वती जैसी पवित्र नदियाँ उद्गम लेती हैं। यही वह धरती है जहाँ चार धाम — केदारनाथ में भगवान शिव , बद्रीनाथ में भगवान विष्णु , और कणखल , हरिद्वार में माता सती और दक्ष प्रजापति का पावन स्थल स्थित है। देवभूमि के पंच प्रयाग — विश्णुप्रयाग , नंदप्रयाग , कर्णप्रयाग , रुद्रप्रयाग , और देवप्रयाग — ईश्वर और मानव चेतना के मिलन का प्रतीक हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश मोक्ष के द्वार हैं , जबकि नीलकंठ महादेव , कोटेश्वर , त्रियुगी नारायण , और नरसिंह मंदिर जैसे तीर्थ आज भी दिव्य आभा से आलोकित हैं। यहीं भगवान गणेश क...