Islam originated in the desert sands of Arabia as a reaction against prevailing native traditions based on the revelations received by Prophet Muhammad. Hinduism originated in the temperate climate of the Indian subcontinent as a result of the synthesis of different indigenous and foreign traditions and in continuation of the prehistoric religious beliefs of lost civilizations. Although founded by a prophet, in Islam we find echoes of ancient Judo Christian beliefs, with some deviations that are unsettling for both. If in Islam we find the vibrancy of a young and recent religion that is intent upon conquering the world in its zeal to embrace the humanity, in Hinduism we find the patience and tolerance of an ancient tradition, which is willing to let the world takes its own time to appreciate its wisdom and understand its universal appeal.
Definition and Antiquity
The word "Islam" is derived from the Arabic root word "salaama,"1 meaning peace, obedience, purity,and submission. Islam means abiding peace and unconditional obedience to the will of God and His divine law. While other religions derive their names from either a tribe (Judaism), or a geographical area (Hinduism), or a founder (Zoroastrianism, Buddhism and Christianity), Islam derives its name from its central doctrine of peace and submission to God. Thus the chief message of Islam is hidden in its very name. While the followers of other religions may call themselves as Christians, Jains, Buddhists etc., the followers of Islam refer themselves as Muslims or Mussalmans, but never as "Muhammadans," which some non-Muslims however tend to call them erroneously.
Islam by all means is a religion founded by a prophet. Hinduism, in contrast, is a group of religious traditions, established over a period of time, through the revelations received by innumerable saints, seers, incarnations and emanations of God. It contains various traditions such as Saivism, Vaishnavism and Shaktism that are religions by themselves. In Hinduism personalities do not count as much as the divine law or the dharma. So it is in Islam, where the message of Islam is far more important than the person of Muhammad himself. Muslims therefore do not worship their prophet, unlike the Christians.
The word "Hindu" or "Hindoo" is derived from the Sanskrit root word "Sindhu" and used by Persians, ancient Greeks and many foreigners to denote the people who lived beyond the river Indus, whom Alexander could not conquer. During the medieval period, Islamic scholars and Muslim travelers referred the Indian subcontinent as Hindustan or the land of the Hindus. The word stuck for several centuries and throughout the Islamic Caliphate. During the British rule, the word Hindu was used to distinguish the native Indians who were not Christians, nor Muslims, nor Sikhs, nor Jains, nor Buddhists. The word Hinduism was coined in the 1830s by British scholars to denote the religious traditions of the native Indians to distinguish them from other recognized religions. While they are now popular all over the world under the generic name Hinduism, for generations Hindus recognized their religious traditions as aspects of one eternal Truth that went by the name "sanatana dharma" or eternal law. It is interesting that for over 6000 years, Hinduism went by many names but Hinduism.
प्रिय सहयोगियों, 'नेचर मैन" श्री भूपेंद्र सिंह मेहरा (65 वर्ष )ने अपना पूरा जीवन पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने वृक्षारोपण, जल और भूमि संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने जैसे अद्वितीय कार्य किए हैं। पर्यावरण के प्रति जनजागृति के अपने मिशन में, उन्होंने भारतभर में 40,000 किलोमीटर से अधिक की साइकिल यात्रा की है। 58 वर्ष की उम्र में भी, उन्होंने देहरादून से मुंबई तक की कठिन साइकिल यात्रा पूरी करके अपने अडिग संकल्प को सिद्ध किया। उनकी इस असाधारण सेवा को कई संस्थाओं, व्यक्तियों, और गोवा की पूर्व राज्यपाल महामहिम मृदुला सिन्हा जी ने सराहा और सम्मानित किया। लेकिन, वर्षों की अथक मेहनत ने उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। अत्यधिक साइकिलिंग के कारण उनके दोनों पैरों के जोड़ों को गंभीर क्षति हुई है, और उन्हें तुरंत चिकित्सा उपचार की आवश्यकता है। हाल ही में, उन्होंने अपने इकलौते पुत्र को खो दिया, जिससे वे अपने परिवार के अकेले सहारा बन गए हैं, जिसमें छोटे पोते-पोतियां और बहू भी शामिल हैं। उनकी चिकित्सा देखभाल के प्रयासों में उनकी स...
नवी मुंबई के सप्तश्रृंगी माता मंदिर (सेक्टर-3, ऐरोली) में रविवार, 8 दिसंबर 2024 को देवभूमि लोक कला उद्गम चैरिटेबल ट्रस्ट और उत्तराखंडी समाज ऐरोली द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुर्गा पूजा महोत्सव 2024 के श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण (अध्याय 3) की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों को व्हीलचेयर वितरित की गई और माता की चौकी का आयोजन हुआ। गंगोत्री मित्र मंडल और आदिशक्ति भजन मंडलियों ने भक्तिमय भजनों से वातावरण को भक्तिपूर्ण बनाया, जबकि समाजहित में कार्य कर रही महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट हर साल ऐसे आयोजनों के जरिए दिव्यांगों और जरूरतमंदों की मदद, मुफ्त चिकित्सा और रक्तदान शिविर, महिला सशक्तिकरण, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। कार्यक्रम की सफलता के लिए ट्रस्ट और समाज के विभिन्न सदस्यों, विशेष रूप से कुसुम अनिलसिंहजी और उनके परिवार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाप्रसाद और अल्पाहार की व्यवस्था के साथ यह आयोजन समाजसेवा और सामुदायिक एकजुटता का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया। कार्यक्रम की सफलता मे...
मुंबई/देहरादून : रचनात्मक कार्यों में सक्रिय उत्तराखंड की समाजसेवी संस्था “ धाद ” ने पहाड़ की नई पीढ़ी को बेहतरीन शिक्षण पुस्तकों को उपलब्ध करवा कर सक्षम बनाने के उदेश्य से एक अनोखी पहल आरम्भ की है जिसमे अब तक पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों में 250 से भी ज्यादा स्कूलों में पुस्तकालय के कोने संचालित किये गए है. इस सामाजिक संस्था ने हाल ही में मुंबई के कौथिक फाउंडेशन को इस सार्थक मुहीम में शामिल किया है जिसके सहयोग से बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडियों को सीधे अपने स्कूल व् गांव से जुड़ने का मौका मिला है और वे यहाँ भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित कर हौसले के साथ आगे बढ़ने में मदत कर पा रहे है। कौथिग फाउंडेशन ने अनेक वर्षो से मुंबई में उत्तराखंडी लोगो को खास तौर पर युवाओं को उनकी संस्कृति और जड़ों के करीब लाने में सफलतापूर्वक एकजुट एक मजबूत पहाड़ी कम्युनिटी कनेक्ट स्थापित किया है. और अब इनके माध्यम से ' धाद ' उत्तराखंड के सभी पर्वतीय क्षेत्र में ज्यादा मात्रा में आधुनिक और उच्च स्तरीय पुस्तकों व् शिक्षण समाग्री की व्यवस्था कर विधार्थियो को सशक्त...
उत्तराखंड की समाज सेवी संस्था "धाद" द्वारा संचालित अनोखी मुहीम "एक कोना कक्षा" के अंतर्गत देहरादून के प्राथमिक विद्यालय बंजारा वाला मे ३०१वा कोना आज संचालित हुआ. इस अवसर पर महिला सब इंस्पेक्टर दीपिका राणा ने विद्यालय परिवार को पुस्तकों का कोना भेंट किया और उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्दन करते हुए पढ़ाई की महत्वता के बारे में बताया और अच्छा नागरिक बनने , ट्रैफिक नियमो का पालन करने , अपराध व् हिंसा न करने तथा कानून का सम्मान करने की सीख दी. बच्चों मे साहित्यिक रचनात्मकता को बढाया देने हेतु पुस्तकों का एक कोना भेंट करने के बाद धाद साहित्य एकांश द्वारा “ सुनो कहानी...पढो कहानी " नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे " मन-सतरंगी" के अंतर्गत बच्चों से संवाद किया गया जहा बच्चों ने यह बताया कि वे इस दुनिया को कैसा देखना चाहते हैं , उनकी निगाह में उनका शहर व् प्रदेश कैसा होना चाहिए.... वे क्या सपने देखते हैं...इत्यादि। विद्यालय की कक्षा ६ की छात्रा तुलसी ने क...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को प्रवासी उत्तराखंडियों के सांस्कृतिक महोत्सव कौथिग में सिरकत की। रामलीला मैदान नेरुल में अपनी कर्मभूमि के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर प्रवासी गदगद हो उठे। जैसे ही मुख्यमंत्री कौथिग प्रांगण में पहुंचे यहाँ बैठे दर्शकों ने खड़े होकर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कौथिग में उमड़े उत्तराखण्डियों के जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने माँ नन्दा को नमन करते हुए कहा कि मुंबई की संस्कृति को आत्मसात करते हुये कौथिग के जरिए अपने मूल की संस्कृति को जिंदा रखने का यह महोत्सव सरहनीय है। मुख्यमंत्री ने कौथिग टीम और मुंबई में रह रहे उत्तराखंडवासियों इस महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव देखकर आपके बीच और बैठने की इच्छा हो रही है, लेकिन दूसरे कार्यकम के कारण अब कौथिग 2020 में लम्बे समय आपके बीच रहूंगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत कौथिग फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा , संयोजक केशरसिंह बिष्ट व कार्यकारी अध्यक्ष सुशील जोशी व महासचिव तरुण चौहान ने किया। इस अवसर...
प्रिय मित्रों, हम अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं उन सभी लोगों के प्रति जिन्होंने श्री भूपेंद्र सिंह मेहरा, जो एक सच्चे पर्यावरणीय नायक हैं, के लिए हमारे अभियान को स्वीकारा और समर्थन दिया। यह बताते हुए हमें अत्यंत खुशी हो रही है कि हमारा संदेश सही लोगों तक पहुँचा और आप में से कई ने उनके प्रति सहानुभूति, चिंता और उदारता दिखाई। अब तक हम उनके इलाज के लिए आवश्यक ₹80,000 में से लगभग ₹46,611 जुटा चुके हैं। आपके योगदान से हम प्रगति कर रहे हैं, लेकिन श्री मेहरा को अपने इलाज के लिए अभी भी ₹34,000 की आवश्यकता है। हर एक रुपया हमें यह सुनिश्चित करने के करीब ले जाता है कि उन्हें जरूरी जीवन-रक्षक चिकित्सा मिल सके। यदि आप अब तक योगदान नहीं कर पाए हैं, तो हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया दान करने पर विचार करें, चाहे वह छोटी राशि ही क्यों न हो। आपका सहयोग न केवल श्री मेहरा के स्वस्थ होने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण की अपनी महत्वपूर्ण यात्रा जारी रखने के लिए सशक्त भी बनाएगा। दान करने के लिए विवरण: • गूगल पे नंबर: 9720248112 • खाता नाम: भूपेंद्र सिंह मेहरा • बैंक का ...
More than 2 lakh people attended the cultural festival – “Kauthig 2018” that was held at the Ramlila Ground at Nerul. CM Trivendra Singh Rawat, Mata Mangala and Bhole ji grace the occasion The hon. Chief Minister of Uttarakhand Mr Trivendra Singh Rawat, who graced the PAHADI Community cultural fest “Kauthig 2018” on January 27, in Navi Mumbai, appreciated the efforts to connect Paravasi Uttarakhandi’s, specially youth to their roots, promote its unique culture and unite PAHADI denizens through several community building activities. Mr Rawat in his appeal to the full packed audience said “Without you the houses with locked doors have collapsed and many are on the verge of collapsing in 1000s of villages in Uttarakhand. My appeal to all of you is, pleases often visit and take care of your ancestral heritage and property in Uttarakhand. My Government is taking all kinds of initiatives to help and prevent migration of those who are in distress due to lack of work, employment o...
Hon. Chief Minister of Uttarakhand Mr Trivendra Rawat will grace the Uttarakhand cultural Mahotsav `Kauthig 2018’ ( the 10 days long PAHADI community festival) organized by Kauthig Foundation with an aim to promote, preserve Pahadi customs and unite Uttarakhandi paravsi denizens, on January 27, 2018. From the Hans Foundation, which is involved in various philanthropic activities across the country, pious Mata Mangala ji and Bhole ji will also grace the occasion and handover financial aid to widows, physically challenged and those who are suffering from critical illness. The other personalities who have made their mark, including Actress Madhurima Tuli (Leading lady from Chandrakanta, Colors TV), Hemant Pandey among others will also attend the mega event on Friday and Saturday, respectively. The mega festival that is going into its 11th year, showcases not only the unique cultural nuances of Uttarakhand but also prominently high...
Mr Harak Singh Rawat , Cabinet Minister, Government of Uttarakhand , Tiara Girl Tanishq Sharma (Beauty Pageant- Glamanand Face of Beauty, Oman 2015), Ms Twisha Bhatt (Uttrakhandi Film Actress and Producer) graced the colorful , artistic and musical proceeding at the Uttarakhand cultural Mahotsav `Kauthig 2018’ , the 10 days long PAHADI community festival organized by Kauthig Foundation with an aim to promote, preserve Pahadi customs and unite Uttarakhandi paravsi denizens.
Comments
Post a Comment